पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने हिसार में की तिरंगा यात्रा की अगुवाई, देखें वीडियो
Aug 12, 2023, 16:51 PM IST
Tiranga Yatra Video: पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा आज हिसार में तिरंगा यात्रा की अगुवाई करते नज़र आये. कई जगह डॉ चन्द्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस बीच उन्होंने जी मीडिया से भी खास बातचीत की, डॉ चंद्रा ने कहा कि युवाओं को देशहित में ऊर्जा लगानी चाहिए. उन्होंने हिसार के जोश को देखकर कहा कि हिसार उनका अपना शहर है, और उन्हें यहां से भरपूर प्यार मिल रहा है. डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि जिले तमाम गांवों का सर्वांगीण विकास हो, ऐसा उनका प्रयत्न है. डॉ चन्द्रा ने 30 गांवों को देश में नम्बर 1 बनाने की बात भी कही.