Haryana news: प्रधानमंत्री मोदी के वादे को याद दिलाने के लिए दिल्ली आना चाहते हैं किसान- सुशील गुप्ता
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता आज रविवार को ओचंदी बॉर्डर पर आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचे. वहां उन्होंने मनोहर लाल खट्टर सरकार पर हमला बोला और कहा कि अंग्रेजों से भी ज़्यादा बुरा बर्ताव किसानों के साथ कर रही है. हरियाणा में भी खेतों से तार गुजरने का भी मुआवज़ा दे सरकार .ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं इस खास वीडियो पर और जानते हैं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता और क्या कुछ कहा..