Dry Skin: सर्दियों में फटने लगे हैं गाल और त्वचा दिखती है रूखी? तो आज ही आजमाएं ये आसान उपाय
Dec 22, 2023, 01:03 AM IST
Winter Dry Skin Remedy: सर्दियां आते ही स्किन रूखी और बेजान होने लगती है. इसकी वजह है ठंडी हवा जिसमें नमी की कमी होती है और उसके संपर्क में आते ही चेहरे पर भी रूखापन दिखने लगता है. आइए आज हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बर्रें में बताते हैं जिन्हें अपनाकर सर्दियों में सॉफ्ट और स्मूद स्किन पाई जा सकती है