Delhi Road Accident Video: दिल्ली में बेकाबू DTC बस ने बरपाया कहर, बच्चे समेत 5 को कुचला
DTC Bus Accident Video: पूर्वी दिल्ली कोंडली पुल के पास रविवार रात एक बेलगाम डीटीसी बस ने कहर बरपा दिया. दो ई-रिक्शा व पैदल जा रहे आधा दर्जन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर जुटी भीड़ ने बस चालक को पकड़कर पीट दिया.सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल त्रिलोकपुरी निवासी समीर, इसके छह माह के बेटे अली, दोस्त आसिफ, कानपुर निवासी आनंद माधव व एक अन्य को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया.