DTC Bus: दिल्लीवासी फिर हुए DTC बस से परेशान, पास होने पर भी खर्च करने पड़ते हैं पैसे
May 20, 2023, 23:05 PM IST
देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में DTC बसों को लेकर लोग काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि द्वारका सेक्टर- 10 के बस स्टैंड पर लोगों को बस का कई-कई घंटो तक इंतजार करना पड़ता है और यह बस स्टैंड वही बस स्टैंड है जहां पर द्वारका कोर्ट भी है और द्वारका सेक्टर- 10 का मेट्रो स्टेशन भी है. इसी के पास कई कॉलेज भी हैं. इसके बावजूद भी लोग DTC बस को लेकर बहुत परेशान हैं. बहुत से लोगों ने तो DTC बस के अपने पास बनवा रखे हैं, तो वहीं लोगों का आरोप है कि 2 बजे से लेकर 5 बजे के बीच कोई बस स्टैंड पर नहीं आती. बड़ी बात ये है कि बस का पास होने के बाद भी मजबूरन लोगों को अपने पैसे खर्च करके आरटीवी बस में जाना पड़ता है या फिर केव करके जाना पड़ता है.