Wrestler Protest: हर `लाठी का हिसाब` लेंगे बेटी... पीड़ित छात्रा का दर्द सुन भावुक हुआ ताऊ
May 12, 2023, 12:36 PM IST
Women Wrestler Protest: Jantar Mantar पर महिला पहलवानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करने वाली Delhi University की छात्राओं ने पुलिस ने बर्बरता के बारे में दर्द बयां किया. दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष की Student Protest के दौरान पुलिस की बर्बरता के बारे में भारी मन से बताते हुए अपने टूटे हुए पैर को दिखाया. यह सब सुन और देख रहे एक बुजुर्ग ताऊ ने लड़की के सिर पर हाथ रखते हुए भावुक मन से कहा कि बेटी हर लाठी का हिसाब लेंगे. देखें वीडियो