Dunki Vs Salaar: `सालार` के सामने लड़खड़ाई `डंकी`, देखिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर किसका पलड़ा भरी
Dec 22, 2023, 18:52 PM IST
Dunki Vs Salaar C ollection : कल यानी 21 दिसंबर को शाहरुख खान की 'डंकी' रिलीज हुई थी. आज यानी 22 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस के बीच में अपने फेवरेट एक्टर प्रभास को लेकर अलग ही ऊर्जा भर गई है. प्रभास की फिल्म सालार रिलीज हो गई है, जिसका असर डंकी पर पड़ सकता है. डंकी के ओपनिंग डे कलेक्शन पर सालार की एडवांस बुकिंग भारी पड़ी है। देखें आंकड़ें