DUSU election Update: Delhi University चुनाव में बड़ा उलटफेर, ABVP ने चारों सीटों पर NSUI को पछाड़ा
DUSU election result 2023: Delhi University में आज वोटों की गिनती हो रही है. वोटों की गिनती सुबह से शुरु हो गई है और दोपहर तक चुनावों के नतीजे घोषित हो जाने थे, लेकिन बार-बार बदल रहे आंकड़ों के बीच यह चुनाव रोमांचक हो चला है. जहां वोटों की गिनती के शुरुआती रुझानों में एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के लिए हितेश गुलिया आगे चल रहे थे तो अब चारों सीटों पर बीजेपी समर्थित ABVP पार्टी चारों सीटों पर आगे चल रही है. देखें वीडियो