Dwarika: क्यों डूब गई श्री कृष्ण द्वारा बसाई गई द्वारका नगरी? महाभारत से जुड़ा है इतिहास
Dec 02, 2023, 16:18 PM IST
Dwarika Nagri: हिंदू धर्म के चार धामों में से एक द्वारका धाम को भगवान श्रीकृष्ण की नगरी कहते हैं. द्वारका धाम गुजरात के काठियावाड क्षेत्र में अरब सागर के समीप स्थित है. श्रीकृष्ण की द्वारका नगरी के जल विलीन होने की कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं. चलिए जानते हैं भगवान श्रीकृष्ण की द्वारका नगरी के डूबने के पीछे क्या वजह थी?