सीवर टैंक के अंदर अचानक तेज रफ्तार कार जा गिरी, गाड़ी का शीशा तोड़कर ड्राइवर ने बचाई जान
दिल्ली के द्वारका मधु विहार इलाके में रोड के बीच बन रहे सीवर टैंक के अंदर अचानक एक तेज रफ्तार कार जा गिरी.गनीमत यही रही कि समय रहते कार के ड्राइवर को कार से बाहर निकाल लिया गया.कार ड्राइवर को मामूली चोटें आई है, जिस जगह यह दुर्घटना हुई वहां पर प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली.नवनिर्माणधीन लगभग 30 फिट गहरे सीवर टैंक के आसपास कोई सुरक्षा साईंन बोर्ड या पुख्ता इंतजाम नही किया गया था.