पंचायत राज के बजट को हड़पने की साजिश, जंतर-मंतर पर गूंजा `गांव बचाओ-देहात बचाओ`
Apr 10, 2023, 15:18 PM IST
Jantar Mantar Delhi: ई-टेंडरिंग के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर हरियाणा के सरपंचों ने आज प्रदर्शन किया. सरपंच एसोसिएशन के प्रमुख ने कहा कि हम ई-टेंडरिंग का विरोध नहीं कर रहे हैं, ई-टेंडरिंग पहले भी होती थी. लेकिन सरपंचों को मुख्य समस्या बजट की कीमतों को कम करने पर है. सरपंच एसोसिएशन के प्रमुख ने कहा कि हम सभी सरपंच यहां पर बचाओं-देहात बचाओ के नारे के तहत एकत्रित हुए हैं.