Churma Recipe: जिस हरियाणवी `चूरमा` को चखना चाहते हैं PM मोदी, जानें उसकी रेसिपी
Jul 05, 2024, 18:54 PM IST
Churma Recipe: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. पेलंपिक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. इसी बीच उन्होंने हरयाणवी खिलाडी नीरज चोपड़ा से कहां की वो उनकी माँ के हाथ से बना चूरमा खाना चाहते हैं. तो चलिए आज हम भी आपको स्वादिस्ट चूरमा बनाने की आसान विधि बताते हैं.