Gopal Kanda ED Raid: सुबह 6 बजे से गोपाल कांडा के ठिकानों पर ED की रेड जारी, देखें वीडियो
Wed, 09 Aug 2023-7:54 pm,
Gopal Kanda ED Raid Video: पूर्व गृह राज्य मंत्री और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा के घर ईडी की रेड अभी भी जारी है. उनके आवास और ऑफिस एमडीएलआर में अभी भी रेड चल रही है. आज सुबह 6 बजे से ईडी की टीम गोपाल कांडा के ठिकानों पर रेड कर रही ह. करीब 12 घंटे से गोपाल कांडा के ठिकानों पर दस्तावेज ईडी की टीम खंगाल रही है.