Arvind Kejriwal: ED के समन पर सियासी भूचाल, बांसुरी स्वराज ने CM केजरीवाल की ईमानदारी पर उठाए सवाल
ED summons Delhi CM Arvind Kejriwal: राजधानी दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में CM अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ED ने एक बार CM केजरीवाल को 18 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेजा है. ये ED का चौथा समन है, इससे पहले भी ED तीन बार समन जारी करके CM केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुला चुकी है. हालांकि, CM ने हर बार समन को राजनीति से प्रेरित बताकर पूछताछ में शामिल होने से इनकार कर दिया. वहीं समन मिलने के बाद एक बार फिर BJP सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है. BJP नेता बांसुरी स्वराज ने CM केजरीवाल को लापरवाह नेता बताया.