Funny Viral Video: केक नहीं था तो अनोखे तरीके से कैंडिल लगाकर मनाया जन्मदिन, वीडियो हुआ वायरल
Mar 12, 2023, 15:30 PM IST
Funny Viral Video: आप लोगों ने भाई बहन का प्यार तो खूब देखा होगा, लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं एक बड़े भाई का छोटे भाई के प्रति यह प्यार.. दरअसल आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे बड़ा भाई अपने छोटे भाई को बर्थडे विश कर रहा है. (viral video) केक ना होने के कारण भाई ने रोटी पर ही कैंडल लगाकर हैप्पी बर्थडे विश किया. यह (social media) वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को इमोशनल (emotional viral video) कर रहा है. देखिए वीडियो. (watch this video)