कांग्रेस की हार के बाद `विद्रोही` की जुबान पर आया बीजेपी का नाम, क्यों किया तेलंगाना की जनता को प्रणाम?
Election result: 4 में तीन राज्यों बीजेपी की हार के बाद कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने ज़ी मीडिया के खास कार्यक्रम बहस जरूरी है में शिरकत की. इस दौरान तीन राज्यों की हार पर विद्रोही ने कहा कि मैं तेलंगाना की जनता को धन्यवाद देता हूं ,जिन्होंने कांग्रेस को 10 साल के बाद सरकार बनाने के लिए वोट किया. वहीं बीजेपी की जीत पर विद्रोही ने कहा कि यह जनता का अधिकार है, जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है. देखें वीडियो