Viral Video: जब हाथियों के बीच हुई भयंकर जंग, फिर क्या हुआ.. देखें वीडियो
Apr 25, 2023, 18:18 PM IST
Elephants Fight Viral Video: आपने हाथियों की कई तरह की वीडियो देखी होगी, लेकिन क्या आपने हाथियों के बीच युद्द की वीडियो देखी है. इस वीडियो के देखें. इसमें दो हाथी एक दूसरे पर प्रहार करते नजर आ रहे हैं. इस ताकतवर जानवर में इतनी ताकत है कि एक भारी-भरकम पेड़ गीर गया. यह वीडियो इंस्टाग्राम के Waowafrica के पेज पर पोस्ट की गई थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.