Twitter में हुआ एक बड़ा बदलाव, लोगो से उड़ गई नीली चिड़िया
Apr 04, 2023, 08:54 AM IST
ट्विटर आए दिन चर्चा में बना रहता है. वहीं जब से एलन मस्क ने इसे खरीदा है तब से ये और भी ज्यादा लाइमलाइट में रहने लगा है. वहीं अब ट्विटर के CEO एलन मस्क ने उसका Logo बदल दिया है. मस्क ने Logo से चिड़ियां को हटाकर उसकी जगह कुत्ता (Doge) बैठा दिया है. वहीं इसको लेकर एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है. यह बदलाव सोमवार देर रात किया गया.