Elvish Yadav News: एल्विश और राहुल को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ, नोएडा पुलिस को मिली आरोपियों की कस्टडी
रेणु Nov 09, 2023, 22:40 PM IST Elvish Yadav Snake Venom Case: एल्विश यादव रेव पार्टी मामले में नोएडा पुलिस को गिरफ्तार 5 आरोपियों की 2 दिन की कस्टडी मिली गई है. अब पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर सबूत जुटाने की कोशिश करेगी. साथ ही यूट्यूहर एल्विश यादव और आरोपी राहुल यादव का आमना-सामना भी करवाएगी. दोनों से पूछताछ की जाएगी.