एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम कोर्ट में याचिका दायर, गाने में सांप और जुआ दिखाने पर की गई शिकायत
snake gambling video: नोएडा रेव पार्टी केस में नामजद होने के बाद एल्विश यादव की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. गुरुग्राम कोर्ट में एल्विश यादव के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है, जिसमें एल्विश द्वारा गाने में प्रतिबंधित सांप और जुआ दिखाने को लेकर आपत्ति जताई गई है.