Elvish Yadav news: · यू-ट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, , 5 मार्च को गुरुग्राम कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला
एल्विश यादव आने वाले दिनों मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली है. क्योंकि, गुरुग्राम कोर्ट 5 मार्च को अपना फैसना सुनाने वाली है. बता दें कि अपने गानों में दुर्लभ प्रजातियों के सांपों का इस्तेमाल करने के मामले में पीएफए संस्था के सदस्य सौरभ गुप्ता ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी. इसके बाद 13 बिंदुओं पर जवाब दिया गया था. इसके बाद 2023 में एल्विश यादव और राहुल फाजीलपुरिया का गाना लॉन्च हुआ था.