Elvish Yadav: पहली बार मीडिया के सामने खुल कर बोले एल्विश यादव के पिता, बता दी कहानी
नवीन कुमार श्योराण Fri, 03 Nov 2023-7:33 pm,
Noida Rave party: यूट्यूबर के तौर पर खुद की छवि बनाने वाले एल्विश यादव नोएडा में रेव पार्टी के आरोपी के तौर पर नामजद होने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं. एल्विश ने खुद इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने आप को बेकसूर बताया था तो वहीं अब एल्विश के पिता राम अवतार भी बेटे के बचाव में उतर आए हैं. राम अवतार ने बेटे एल्विश यादव का बचाव किया और कहा कि मेरी उससे बात भी हुई है. देखें राम अवतार यादव की ज़ी मीडिया से खास बातचीत