Rakhi Sawant की लाइफ में फिर आया नया Twist, सोशल मीडिया यूजर्स से कही ऐसी बात, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
Jun 21, 2023, 13:02 PM IST
Bollywood की ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant किसी न किसी वजह से Social Media पर छाई रहती है. हाल ही में राखी सावंत का आदिल दुर्रानी के साथ Divorce फाइनल हो गया है. इस मौके पर राखी सावंत ढोल नगाड़ों पर डांस करती हुई नजर आई. लाल सुर्ख जोड़ा पहनकर ढोल की थाप पर खूब नाची. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया. अब राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमे राखी ये कहती हुई नजर ई रही है कि मैंने अपने Divorce पर ढोल बजवाया है क्योंकि मैं Different हूं और मैं मैं अपनी Favourite हुं. देखें ये वीडियो.