भूतपूर्व सैनिकों के निशाने पर केंद्र की अग्निवीर योजना, सेना की कोई भी यूनिट नहीं खुश...
Agniveer Yojna: नेवी दिवस के मौके पर आज हरियाणा के तमाम नेवी से जुड़े भूतपूर्व सैनिक हिसार में एकजुट हुए है. एक्स नेवल वेलफेयर एसोसिएशन की अगुवाई में एकजुट हुए नेवी से जुड़े भूतपूर्व सैनिकों और अधिकारियों ने राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग की है.तपूर्व सैनिकों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के साथ साथ अग्निवीर योजना के हक में ना होने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार भले ही प्रयास सकारात्मक सोच के साथ कर रही है, लेकिन इनका टाइम पीरियड छोटा है. ऐसे में विपरीत हालात में इनके परिणाम सही नहीं होंगे.