Lok Sabha Election 2024: फरीदाबाद लोकसभा सीट से चौटाला परिवार का कोई सदस्य लड़ सकता है चुनाव- सूत्र
Lok Sabha Election 2024: हरियाणा लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट से चौटाला परिवार का कोई सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ सकता है. जेजेपी के वरिष्ठ महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला चुनाव नहीं लड़ेंगे. जननायक जनता पार्टी के 9 सीटों पर 2 से 3 नाम का पैनल तैयार है. अब तक सिर्फ महेंद्रगढ़ भिवानी सीट से राव बहादुर सिंह के नाम का ऐलान हुआ है. वहीं खबर ये भी है कि कांग्रेस की टिकटों की घोषणा से पहले हरियाणा में जेजेपी अपने उम्मीदवारों को नहीं उतारेगी.