Faridabad loot video: लूटने के लिए गन लेकर शोरूम में घुसे लेकिन फिर खुद भाग निकले बदमाश
Faridabad Crime: सेक्टर 35 अशोका एन्क्लेव के पास ज्वेलरी शोरूम में लूट की कोशिश का वीडियो सामने आया है. दो नकाबपोश बदमाश गार्ड को पिस्टल दिखाकर अंदर घुस आए, लेकिन शोरूम मालिक पंकज मक्कड़ बदमाशों से भिड़ गया. पंकज ने पुलिस को बताया कि एक बदमाश पुराने कस्टमर की तरह लगा रहा था, क्योंकि जब उसने दक्ष नाम लिया तो दोनों बदमाश भाग निकले. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.