Neeraj Sharma: हरियाणा में नाराज विधायक ने मीडिया के सामने त्यागे कपड़े, क्षेत्र के विकास के लिए नहीं मिला था बजट
Faridabad NIT MLA: फरीदाबाद एनआईटी से विधायक एमएलए नीरज शर्मा ने बजट मिलने से नाराज होकर बड़ा कदम उठाया है. नीरज शर्मा ने बजट ने फरीदाबाद एनआईटी एरिया के लिए बजट ने मिलने के चलते कपड़े त्याग दिए हैं. अब जब तक बजट नहीं मिल जाता है, तब तक वह सिर्फ एक कुर्ते में रहेंगे. देखें वीडियो