Surajkund Diwali Mela: सूरजकुंड में शुरू हुआ पहला दिवाली मेला, शिल्पकला समेत इन उत्पादों से जुड़े स्टॉल होंगे मौजूद
Surajkund Diwali Mela: हरियाणा के शिक्षा और पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने विधिवत तरीके से रिबन काटकर दिवाली उत्सव का शुभारंभ किया. बता दें कि फरीदाबाद के सूरजकुंड में लगने वाला यह दिवाली का पहला मेला है. यह मेला 7 दिनों चलने वाला है. मेले लोगों के लिए सुरक्षा के सभी पुख्ता इंताजम किए गए हैं. 10 नवंबर तक चलने वाले दिवाली मेले में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पूरे मेले पर CCTV से नजर रखी जाएगी. इसी के साथ सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं. ताकि शरारती तत्वों पर नजर रखी जा सके.