Farmer Protest News: दिल्ली के लिए शम्भू व खनोरी बॉर्डर से कूच नहीं करेंगे किसान, जानें क्यों
Farmer Delhi March: शम्भू बॉर्डर पर किसान जत्थेबंदियों ने कल पैदल दिल्ली कूच के ऐलान को लेकर प्रेस वार्ता की और बताया कि कल राजस्थान, मध्यप्रदेश व बिहार से किसान दिल्ली जंतर मंतर के लिए पैदल कूच करेंगे. किसानों नेताओं ने कहा शम्भू बॉर्डर,खनोरी या डबवाली बॉर्डर से किसी तरीके का कूच नहीं रहेगा.किसान धरने को यहीं मजबूत करने का काम करेंगे. देखें वीडियो