Farmer Protest News: भाग रहे थे राकेश टिकैत और पीछे थी पुलिस फिर.... वीडियो आया सामने
Farmer Protest News: दिल्ली-एनसीआर में किसान आंदोलन को लेकर माहौल पूरी तरह गरमा गया है. किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए दिल्ली जाने की तैयारी में हैं और पुलिस उन्हें रोकने की हरसंभव कोशिश कर रही है. ऐसे में बुधवार को यूपी की टप्पल पुलिस ने किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को हिरासत में ले लिया. दरअसल राकेश टिकैत नूरपुर में क्षेत्रीय नेता के आवास में रुके हुए थे, जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो राकेश टिकैत समर्थकों के साथ भाग खड़े हुए. वह ढलान पर चढ़कर हाईवे पर पहुंचे और ट्रक में सवार हो गए, लेकिन पीछा करती पुलिस ने ट्रक को आगे बढ़ने नहीं दिया और टिकैत को टप्पल थाने ले गई.