VIDEO: गेहूं, सरसों छोड़ किसानों ने इस सब्जी की खेती से कमाए लाखों रुपये, सब्सिडी भी मिलने लगी
सरकारी योजनाओं से इन दिनों क्षेत्र का किसान मालामाल हो रहा है. वह अच्छी खेती व उन्नत किसानी से युवा किसानों ने लाखों का लाभ कमाया है और अपनी जीवनशैली से यहीं युवा किसान अन्य युवाओं के लिए भी रोल मॉडल के रूप में बनकर उभरे है. इन युवा किसानों की मानें तो हमें अब अपनी खेती में भी बदलाव की जरूरत है. इसका यह कारण है कि सरकार ने ऐसी-ऐसी योजनाएं शुरू कर रखी है, जिसकी वजह से किसानों के वारे न्यारे हो सकते है. इसका लाभ सभी किसान मिलकर उठा सकते हैं.