Farmers protest : झज्जर में धरने पर बैठे किसानों की मांग जायज- अनुराग ढांडा
लोकसभा चुनाव में जाने से पूर्व एमएसपी कानून को लागू करने की AAP ने मांग उठाई है. बता दें हरियाणा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा बोले C2+50प्रतिशत के फॉर्मूले से MSP निर्धारित हो. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं इस खास वीडियो पर और जानते हैं अनुराग ढांडा ने और क्या कुछ कहा...