Farmers Protest News: किसानों का आज देशभर में `रेल रोको` आंदोलन, जानिए प्रदर्शनकारियों की मांग
Farmers Protest: किसानों ने आज 10 मार्च को देशभर में 'रेल रोको' का आह्वान किया है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने ये ऐलान किया है.कि सभी फसलों पर क़ानूनी गारंटी दी जाएं. केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से ना भागे जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती हैं यह धरना प्रदर्शन 4 घंटे के लिए दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक चलेगा इस खबर की और अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो..