Farmers Protest: शुभकरण की मौत मामले में FIR दर्ज, आज होगा अंतिम संस्कार
Farmers Protest: किसान आंदोलन के दौरान पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच हुए टकराव में युवा किसान शुभकरण की 21 फरवरी को मौत हो गई. इस मामले में किसानों द्वारा हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की जा रही थी, जिसके बाद बुधवार देर रात पंजाब पुलिस ने पटियाला के पातड़ां थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और अपराध के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज होने के बाद आज शुभकरण के बठिंडा स्थिति पैतृक गांव में उसका अंतिम संस्कार होगा.