फतेहाबाद: जिंदा स्वतंत्रता सेनानी को दिखाया मृत शहीद स्मारक पर लगे पत्थर पर लिखा स्वर्गीय
फतेहाबाद में एक जिंदा स्वतंत्रता सेनानी को मृत दिखा गया गया. बता दें गांव हिजरावां कलां में 15 अगस्त पर लिखे स्मारक पर गांव के एकमात्र जिंदा स्वतंत्रता सेनानी नादर सिंह के आगे स्वर्गीय लिख गया गया. इससे स्वतंत्रता सेनानी और परिवार के लोगों को मानसिक पीड़ा सहना पड़ रहा है वहीं गांव के लोगन ने भी इस पर हैरानी जताई है हुए अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो..