फतेहाबादः तेज हवाओं के कारण आस-पास के इलाके में फैली आग से मची हड़कंप
Apr 16, 2023, 22:55 PM IST
फतेहाबाद के रतिया और भूना के बीच पड़ने वाले गांवों के खेतों में आज रात को भयानक आग लगने की खबर सामने आई है. तेज चल रही हवाओं के कारण आग तेजी से फैली गई. आग के कारण आस-पास के गांवों व ढाणियों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. लोग अपने खेतों में कटी फसलें व पशुओं को संभालने में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह रंगोई नाले के आसपास क्षेत्र में ज्यादा है. खबर सामने आ रही है कि काफी एकड़ में गेहूं का निकला हुआ भूसा इस आग की भेंट चढ़ गया है.