Fatehabad Fire Video: रात में खेतों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
Apr 19, 2023, 10:09 AM IST
फतेहाबाद में आधी रात को मौसम के बदलने के साथ ही आग का कहर देखने को मिला. इलाके में तेज हवाओं के कारण कई जगह खेतों में आग लग गई, जिससे कई एकड़ में गेहूं का भूसा जलकर राख हो गया. आधी रात को लगी आग से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार देर रात करीब 1 बजे बाद तेज हवाओं के चलने से भूना के खैरी रोड की तरफ के खेतों में भयंकर आग लग गई. दूर तक आग की लपटें इतनी भयानक थी की दूर से देखने में लग रहा था कि रात में ही सूरज निकल गया हो. वहीं फतेहाबाद के साथ लगते बरसीन के खेतों में भी आग लगी. यहां भी कई एकड़ में आग फैली रही. बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.