जांबाज लड़की ने सांप के जोड़े को किया काबू, हैरान करने वाला वीडियो वायरल
Apr 21, 2023, 13:22 PM IST
Girl catching Snakes: सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक लड़की नाले पर खड़ी दिखाई दे रही है. तभी अचानक नाले के दूसरी जंप कर सांप के जोड़े को हाथ से पकड़ने का कोशिश करती है. एक बार तो लगता है कि सांप लड़की के हाथों से निकल जाएंगे, लेकिन लड़की ने दोनों सांपों को पकड़ कर हवा में उठा लिया. लड़की की जांबाजी देख वहां खड़े लोग हैरान हो गए. देखें वीडियो