Lifestyle: बिना बिजली किसी चीज को छूने पर क्यों लगता है करंट का झटका? जानें वजह
Jan 13, 2024, 15:47 PM IST
Interesting Fact: कई बार दरवाजा, कुर्सी या किसी इंसान को छूने पर एकदम से स्पार्क की आवाज आती है और करंट का झटका सा महसूस होता है. इसके बाद उस चीज को छूने में भी डर सा लगता है. सर्दियों में तो अक्सर ये लोगों के साथ होता है. आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा? लेकिन क्या कभी ये सोचा है कि आखिर ऐसा होता किस वजह से है? इसके पीछे वैज्ञानिक कारण छिपा हुआ है. आइए आपको बताते हैं इस बारे में.