कूलर की दुकान में लगी भयानक आग, मचा हड़कंप
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद 66 फूटा रॉड इलाके में आज सुबह सुबह गली नम्बर 11 पर तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बनी एक कूलर की दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. देखते देखते आग ने दुकान को पूरी तरीके से अपने कब्जे में ले लिया.आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर आग की लपटें बेहद तेज हो रही थी. दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई .दमकल की एक के बाद एक करीब आदा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची. दुकान के ऊपर बने मकान रह रहे लोग को दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय निवासियों द्वारा बाहर निकलवाया.और आग पर काबू पाया गया.जिसमें सिर्फ एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है.