Narela fire video: चलती कार में लगी आग, ड्राईवर ने तुरंत कार रोक बचाई जान
सोनी कुमारी Mon, 06 Nov 2023-9:14 pm,
दिल्ली के नरेला में चलती कार में अचानक से आग लग गई. आग की लपटे इतनी तेज़ थी की धु धु कर कार पूरी तरह जल गई. जैसे तैसे ड्राईवर ने तुरंत कार रोक अपनी जान बचाई.तो वहीं दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया ड्राईवर सुरक्षित है. और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो...