Taj Express Fire: दिल्ली में चलती ट्रेन में लगी आग, धूं-धूंकर जल उठी 2 बोगी
Jun 03, 2024, 18:11 PM IST
Taj Express Fire Video: दिल्ली के ओखला रेलवे स्टेशन पर ताज एक्सप्रेस ट्रेन (2280) में सोमवार को आग लग गई. आग की घटना में ट्रेन की दो बोगी धूं-धूंकर जल उठी. दिल्ली DRM समेत रेलवे की एक टीम मौके पर पहुंच गई है. घटना में सभी पैसेंजर्स को ट्रेन से सुरक्षित उतार लिया गया है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद हैं.