Mahabharat Mystery: पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो कहां हैं और आज वहां कौन रहता है?
Oct 06, 2023, 22:55 PM IST
Mahabharat Mystery: महाभारत काल के दौरान भगवान श्रीकृष्ण ने हस्तिनापुर में कौरवों से पांडवों के लिए 5 गांव मांगे थे, लेकिन दुर्योंधन ने इनकार कर दिया था. अब किसी न किसी के मन में ये सवाल जरूर उठता होगा कि आखिर वो 5 गांव कहां हैं तो आज इस वीडियो को देखकर आप जान जाएंगे.