मथुरा में Holi पर नाचती-गाती दिखीं विदेशी मूल की महिला- देखें वीडियो
Mar 05, 2023, 21:55 PM IST
Mathura Holi Video: देशभर में 8 मार्च को होली खेली जाएगी, लेकिन कृष्ण की मथुरा-वृंदावन में होली का त्योहार शुरू हो चुका है. जहां मथुरा में फूलों की होली खेली गई. कृष्ण नगरी मथुरा भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर के लोग यहां होली खेलने आते हैं. यहां होली के रंगों में सरबोर दिखीं विदेशी औरतें. जो झूमती, नाचती गाती और होली के रंगों में डूबी दिखीं महिलाएं. देखें वीडियो