मनोहर लाल पर हुड्डा का गंभीर आरोप , लाठी और गोली से चलाना चहाते हैं सरकार
Mar 03, 2023, 15:54 PM IST
हरियाणा में बुधवार को ई-टेंडरिंग का विरोध करने चंडीगढ़ जा रहे सरपंचों को पुलिस ने पंचकूला में ही रोक लिया था . सरपंच पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स पर चढ़ गए थे, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने सरपंचों पर जमकर लाठीचार्ज कर दिया. सरपंचों पर लाठीचार्ज को लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है . पूर्व मुख्यमत्री ने मनोहर लाल सरकार पर हमला बोलते कहा कि सरकार किसी भी चीज का समाधान नहीं निकालती है. बस लाठी और गोली से सरकार चलाना चाहती है. सरकार कभी लाठी गोली से नहीं चलती है, आपस में बातचीत से चलती है. सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है.आगे उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.