Twitter के पूर्व CEO ने मोदी सरकार पर आरोप लगाए, क्यों बयान को लेकर फंसते नजर आ रहे हैं Jack Dorsey, जानें क्या है पूरा मामला?
Jun 14, 2023, 12:14 PM IST
Jack Dorsey Statement Controversy: Twitter के पूर्व CEO जैक डॉर्सी इस समय भारत को लेकर दिए गए एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, जैक डॉर्सी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि क्या उन्हें कभी विदेशी सरकारों के दबाव का सामना करना पड़ा है? इसके जवाब में डॉर्सी ने भारत सरकार पर किसान आंदोलन के दौरान उन पर दबाव डालने का आरोप लगा दिया. जिसके बाद उनको करारा जवाब मिला. जानें क्या है पूरा मामला.