G20 में सुरक्षा `Z+` सुरक्षा, जानें किन जगहों पर जाने के लिए दिखाना पड़ेगा पास
G20 summit: दिल्ली में हो रहे G20 को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. अहम स्थलों और विदेशी मेहमानों के लिए भी पूरी फोर्स तैनात की गई है, वहीं चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं. मुख्य स्थानों तक पहुंचने के लिए पास बनाए गए हैं. पास के बिना किसी की भी एंट्री G20 के मुख्य स्थानों तक पहुंचने की परमिशन नहीं हैं. देखें पूरी वीडियो