G20 Summit: Burj Khalifa की तरह चमकेगा Qutub Minar, लेजर लाइट शो का होगा आयोजन
रेणु Sep 06, 2023, 23:48 PM IST Qutub Minar Light Show: जी20 को लेकर दिल्ली को दुल्हन की तरह सजा दिया है. ऐसे में दिल्ली के कुतुब मीनार में लेजर लाइटिंग की शो का आयोजन होगा. पहले इसका लुफ्त डेलीगेट लेंगे, फिर दिल्लीवालों भी लेजर लाइट लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. बुर्ज खलीफा के तर्ज कर लेजर लाइट शो होगा. इस लेजर शो का थीम है मेरा गांव मेरा धरोहर. मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की ओर इस लाइटिंग को लगाया गया है. इस शो में 230 गांव के विशेषताओं को दर्शाया गया है.