Anil Dujana History: गैंगस्टर अनिल दुजाना की क्राइम हिस्ट्री जानकर उड़ जाएंगे होश, देखें वीडियो
May 05, 2023, 11:53 AM IST
Anil Dujana History: यूपी के गैंगस्टर अनिल दुजाना को कल एसटीएफ ने मेरठ में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. ग्रेटर नोएडा निवासी अनिल दुजाना अपराध की दुनिया का जाना माना नाम है. अनिल दुजाना के खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले सीएम योगी को दिए गए मोस्ट वांटेड की लिस्ट में अनिल दुजाना का नाम भी शामिल था. वीडियो देख जानें अनिल दुजाना का पूरे आपराधिक जीवन की हिस्ट्री....