Anil Dujana encounter: गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर, यूपी STF ने मेरठ में मार गिराया
May 04, 2023, 16:54 PM IST
Gangster Anil Dujana Encounter: ग्रेटर नोएडा के रहने वाले गैंगस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. यूपी पुलिस के STF ने कार्रवाई करते हुए 60 से अधिक मामलों में वांछित अनिल दुजाना का एनकाउंटर कर दिया है. यूपी के मेरठ में मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने अनिल दुजाना को ढेर कर दिया. अनिल दुजाना यूपी के मेरठ का रहने वाला था और उस पर 60 से अधिक मामले दर्ज थे. देखें पूरी खबर...